रीवा जिले में स्थित अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी पूर्व की तरह अपने सामाजिक एवं जनहित के कार्यों के लिए कंपनी प्रबंधन राना डे एवं एच आर विभाग प्रमुख आनंद पाठक के मार्गदर्शन में बेला सीमेंट कंपनी आसपास के गांव के विकास कार्यों के लिए तत्परता से कार्य कर रही है, समयानुसार विकासोन्मुखी सामाजिक कार्य सीमेंट कंपनी के द्वारा कराए जाते हैं, उसी तारतम्य में ग्रीष्मकल को ध्यान में रखते हुए कंपनी के द्वारा आसपास के गांवों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर बैजनाथ पंचायत में नौ, ग्राम पंचायत छिजवार में सात, मध्येपुर पंचायत में तीन, और भोलगढ़ पंचायत में एक व महिदल में एक बोरवेल खनन का कार्य कराया गया है, साथ ही सभी में हैंडपंप डालकर शुद्ध पेयजल की सुविधा ग्रामीण जनों को उपलब्ध कराई गई, इसी तरह जल संरक्षण के रूप में बृहद कार्य किया गया है जिसमें 2500 मीटर की पाइपलाइन लगाकर हिनौती माइंस से हिनौती तालाब तक पानी पहुंचाकर तालाब को लबालब किया गया है, इस कार्य से गांवों का जलस्तर भी बढ़ा है, इसी के साथ ग्राम पंचायत बेला के ग्राम कोठार में वर्षा के जल संचयन एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए तालाब का गहरीकरण का कार्य भी सीमेंट कंपनी के द्वारा किया गया, वही जल के अलावा शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों के ऊपर भी कार्य कराए जा रहे हैं, वही अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के द्वारा राजश्री कुंज में प्रति सप्ताह के गुरुवार को स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाया जाता है, जिससे आसपास के गांव सोनरा व मध्येपुर के लोग लाभान्वित होते हैं, इसी के साथ ग्राम पंचायत बैजनाथ में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के नवीनीकरण का कार्य भी कराया गया, जिससे आमजनो को लाभ मिल सकेगा, इतना ही नहीं बल्कि शिक्षा एक बेहतर समाज के निर्माण में प्रबल भूमिका निभाती है, उसी के तारतम्य में शिक्षा के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सामाजिक परिवेश बनाने के लिए बेला सीमेंट वर्क्स कटिबंध है, इसी तरह सीमेंट कंपनी के द्वारा बैजनाथ पंचायत के आदिवासी बस्ती में स्थित शासकीय विद्यालय के नवीनीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है, इस कार्य का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु एक अच्छा पर्यावरण व वातावरण प्राप्त हो इसी कड़ी में विद्यालयों की जरूरत के अनुरूप नवीनीकरण हेतु् कार्य लगातार कराये जा रहे है,
इन सभी सामाजिक व विकास कार्यों को मूर्त रूप देने में मुख्य रूप से अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के कंपनी प्रबंधन राना डे, एचआर हेड आनंद पाठक के साथ-साथ सुरक्षा तथा प्रशासन विभाग प्रमुख राहुल सिंह व सीएसआर विभाग प्रमुख शंकर कुमार झा व शैलेंद्र त्रिपाठी के निरंतर प्रयास से क्षेत्र में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि सीमेंट कंपनी के द्वारा आसपास के गांवो में कराए जा रहे विकास कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता बृजेंद्र द्विवेदी, ग्राम पंचायत बैजनाथ के सरपंच संतोष मिश्रा, बेला ग्राम पंचायत के सरपंच बेला मानेद्र सिंह, छिजवार ग्राम पंचायत के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह गुड्डू, ग्राम पंचायत मध्येपुर की सरपंच प्रेमवती प्रभुनाथ कोल, पूर्व सरपंच हेमराज सिंह, युवा समाजसेवी धीरू सिंह सहित इत्यादि लोग अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं। साथ ही कंपनी प्रबंधन के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रति सीमेंट कंपनी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह से कंपनी क्षेत्र के विकास में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करती रहे।