खाना-खजाना
छिजवार में बदली जा रही पुरानी केबल लाइन क्षतिग्रस्त तारों से बिजली सप्लाई में हो रही थी दिक्कत

दैनिक जन विमर्श
संपादक – धीरू सिंह….✍🏻
📱9144919327📲
▪️6 माह से क्षतिग्रस्त केवल पूर्व विधायक के निर्देश पर बदली गई
🔷रीवा:- जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिजवार में क्षतिग्रस्त हो चुकी विद्युत केबल को बदलने का कार्य सोमवार को शुरू किया गया। गांव में कई स्थानों की विद्युत केबल क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे आए दिन विद्युत सप्लाई में परेशानी आ रही थी। जिससे परेशान ग्रामीण जनो ने सेमरिया के पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी को विद्युत समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी तत्काल विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल समस्या का निराकरण करने की बात कही, जिसके बाद तत्काल विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा क्षतिग्रस्त केवल को बदलकर विद्युत लाइन को दुरुस्त किया गया।
*बिजली सप्लाई में हो रही थी दिक्कत*
ग्रामीणों का कहना है, कि गांव में विद्युत केबल लाइन का कार्य कई सालों पहले किया गया था, लेकिन उनकी देखरेख नहीं हुई। इस कारण कई स्थानों से विद्युत केवल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही थी। तो परेशानी के संबंध में कई बार विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्य नहीं कराये जा रहे थे, जिसके बाद ग्रामीण जनों के द्वारा सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी को इस पूरे मामले की जानकारी दी और विद्युत केवल बदलवाने की मांग की जिसके बाद पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया, तब जाकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा सोमवार को छिजवार गांव में जिन स्थानों पर केवल क्षतिग्रस्त थी, तो उसे चिन्हित कर उसे बदलने का कार्य किया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह गुड्डू, कमल विश्वकर्मा, माया प्रकाश तिवारी, विशाल सिंह, अरुण सिंह, संतोष गुप्ता, सहित इत्यादि सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चे जन सेवक की यही पहचान है, की जनता अपने कार्य को लेकर जब पूर्व विधायक के पास पहुंचती है, तब पूर्व विधायक जनता के दुःख दर्दों को समझते हुए तत्काल निराकरण करने का कार्य करते हैं, और वही वजह है कि आज छिजवार गांव में जगह-जगह क्षतिग्रस्त विद्युत केवल को बदलकर नई केवल लगाई जा रही है।