अंतर्राष्ट्रीयअपराधखाना-खजानाखेलजीवन शैलीमनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यवसायशिक्षास्वास्थ्य
Trending

रात भर कमरे में थी गर्लफ्रेंड, सुबह फरार, बिना कपड़ों के बाथरूम में मिली व्यापारी की लाश

लखनऊ रात भर कमरे में थी गर्लफ्रेंड, सुबह फरार, बिना कपड़ों के बाथरूम में मिली व्यापारी की लाश News: राजस्थान के व्यापारी निलेश भंडारी का शव लखनऊ के एक होटल के बाथरूम में पाया गया। व्यापारी ने महिला मित्र को पत्नी बताकर साथ में कमरा लिया था।

UP News: लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरन होटल में राजस्थान के जालौर निवासी दवा व्यापारी निलेश भंडारी (38) का शव बाथरूम में बिना कपड़ों के पाया गया। व्यापारी ने होटल में अपनी महिला मित्र को पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। सोमवार दोपहर शव मिलने के बाद महिला मित्र होटल से भाग गई। घटना की सूचना होटल स्टाफ ने पुलिस को दी, जिसके बाद परिवार को जानकारी दी गई।

पानी की समस्या से बदला कमरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि निलेश भंडारी ने तीन दिन पहले सैफरन होटल में कमरा नंबर 205 बुक कराया था। साथ में एक महिला भी थी, जिसकी पहचान उन्होंने पत्नी डिंपल के तौर पर दी थी। पानी की समस्या के कारण उन्हें कमरा नंबर 208 दिया गया। सोमवार दोपहर करीब दो बजे होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि निलेश बाथरूम में बेसुध हालत में पड़े हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साथ जी नहीं सकते लेकिन साथ मरेंगे’, फोन पर लड़की के कहने के बाद ऐसे हुआ प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

कानपुर में 70 फीट ऊंची टंकी से लटकी महिला को देख लोगों के खड़े हुए रोंगटे, हाथ छूटा और महिला नीचे गिरी

पहले बहन को प्यार का झांसा देकर रचाई शादी, अब नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा, जाने पूरा मामला
Meerut News: प्रेमी प्रेमिका ने फेसबुक पर लाइव आकर दी जान, घर वाले नहीं थे शादी को तैयार
महिला मित्र फरार
घटना के समय निलेश की महिला मित्र ने बाथरूम में उन्हें बेसुध देखा और शोर मचाया। होटल स्टाफ के पहुंचने पर महिला पर्स और एक डायरी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था।

टाइमलाइन
18 जनवरी को दोपहर 3:50 बजे होटल के कमरा नं. 205 में रुका था व्यापारी
19 जनवरी को कमरा नंबर 208 में हुए थे दोनों शिफ्ट
20 जनवरी को सुबह 10:20 बजे विभूतिखंड होटल में खाना खाने गए थे
20 जनवरी को दोपहर 1:30 मिनट पर होटल वापस लौटे थे
2:20 बजे दोपहर को सेकंड फ्लोर से महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी
2:38 मिनट में 108 नंबर एंबुलेंस से व्यापारी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया
महिला मित्र की तलाश में जुटी पुलिस
होटल में महिला मित्र के साथ ठहरे व्यापारी निलेश भंडारी की मौत के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी डिंपल से संपर्क किया। डिंपल बेंगलुरु में रहती हैं। पुलिस ने होटल में मिले आधार कार्ड की फोटो व्हाट्सएप के जरिए परिवार को भेजी। जांच में पता चला कि आधार कार्ड निलेश की पत्नी डिंपल का है। फिलहाल, पुलिस महिला मित्र की तलाश में जुटी हुई है।

आज होगा पोस्टमार्टम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में व्यापारी के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार शाम को निलेश की पत्नी डिंपल बेंगलुरु से लखनऊ पहुंचीं। इसलिए पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खबर को शेयर करे और लाइक करे।
Jan Vimarsh News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button